How to Run Two WhatsApp Accounts on One Phone | एक फोन पर दो WhatsApp अकाउंट चलाने का तरीका


अगर आप डुअल सिम फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने दोनों नंबर से फोन कॉल कर पाते हैं। दोनों नंबर से मैसेज भी भेज पाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप दो व्हाट्सऐप अकाउंट भी सेटअप कर सकते हैं और दोनों ही अकाउंट का इस्तेमाल एक ही फोन से कर सकते हैं? अगर आपके मन में एक ही फोन पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट सेटअप करने को लेकर सवाल है तो इस लेख से आपकी यह दुविधा दूर हो जाएगी। ऐसा करने के लिए अलग-अलग तरीके हैं। कुछ स्मार्टफोन में दो अकाउंट वाला फीचर इनबिल्ट होता है। संभव है कि आपको थर्ड-पार्टी ऐप को इंस्टॉल करना पड़े। लेकिन एक एंड्रॉयड फोन से दो व्हाट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। अगर आपके पास आईफोन है तो आपके पास सिर्फ एक अकाउंट रखने का विकल्प है।

इतना साफ है कि एक ही फोन पर दो व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको दो सिम वाले फोन की ज़रूरत होगी। क्योंकि व्हाट्सऐप आपकी पहचान फोन नंबर से करता है। पहचान एसएमएस या कॉल के ज़रिए ही स्थापित होती है, यानी दो सिम कार्ड वाला फोन हर हाल में ही चाहिए। अगर आपके पास डुअल सिम फोन है तो सबसे पहले सेटिंग्स को जांचें। संभव है कि स्मार्टफोन कंपनी ने ही पहले से ही डुअल व्हाट्सऐप या सेटिंग्स में कोई विकल्प दिया हो।

कई चीनी कंपनी आपको ऐप्स की क्लोनिंग करने की सुविधा देती हैं जिनका इस्तेमाल डुअल सिम सेटअप में किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर हॉनर के ईएमयूआई स्किन में ऐप ट्विन का फीचर है। शाओमी फोन में इसे डुअल ऐप्स के नाम से जाना जाता है। वीवो इसे ऐप क्लोन बुलाती है और ओप्पो ने क्लोन ऐप का नाम दिया है। हर कंपनी के फोन में इस फीचर का सेटअप थोड़ा अलग है। ऐसे में आप अपने हैंडसेट के बारी जानकारी चाहेंगे। लेकिन हमने सबसे पहले लोकप्रिय ब्रांड के हैंडसेट में दी गई व्यवस्था का ज़िक्र किया है। अगर आपके फोन में यह फीचर नहीं है तो आपके पास एक और उपाय है जिसका ज़िक्र हमने आखिर में किया है।

अगर आपके पास Oppo, Xiaomi, Honor के फोन हैं...

आपके पास इनमें से किसी ब्रांड का हैंडसेट है तो आपको बेहद ही आसान प्रक्रिया को अमल में लाना होगा। सबसे पहले आप अपने फोन में गूगल प्ले के ज़रिए व्हाट्सऐप इंस्टॉल कर लें। इसके बाद आप इस ऐप की क्लोनिंग फोन की सेटिंग्स से कर सकते हैं।

शाओमी फोन पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने का विस्तृत तरीका यह है... (ओप्पो और हॉनर के फोन में भी यही तरीका है)

1. WhatsApp इंस्टॉल करने के बाद सेटिंग्स में जाएं।
 2. डुअल ऐप्स पर टैप करें। हॉनर के फोन में इसे ऐप ट्विन का नाम मिला है और ओप्पो में क्लोन ऐप।
3. इसके बाद आप उन ऐप्स की सूची देख पाएंगे जो इस फीचर के साथ काम करते हैं। किनारे पर टॉगल दिया गया है। जिस ऐप की क्लोनिंग करनी है, उसके सामने के टॉगल को ऑन कर दें।


बस इतना ही। आप दो व्हाट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल करने को तैयार हैं। यह वीवो के फोन में थोड़ा अलग है। सबसे पहले हम उसका ज़िक्र करेंगे। इसके बाद दूसरा व्हाट्सऐप अकाउंट सेटअप करने के बारे में बताएंगे।

How to run two WhatsApp accounts on a Vivo phone :
1. सेटिंग्स में जाएं।
 2. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें ऐप क्लोन को टैप करें।
3. इसके बाद डिस्प्ले द क्लोन बटन का टॉगल इनेबल कर दें।
4. अब अपने फोन में गूगल के ज़रिए व्हाट्सऐप को इंस्टॉल करें।
5. किसी भी ऐप आइकन को आप जब लंबे वक्त तक दबाए रखते हैं तो आपको छोटा 'x' चिन्ह नज़र आएगा ऐप्स हटाने के लिए। लेकिन व्हाट्सऐप जैसे चुनिंदा ऐप में आपको छोटा सा '+' चिन्ह भी दिखेगा।
6. इसके बाद + चिन्ह पर टैप करके व्हाट्सऐप को क्लोन कर दें।


अब आपके फोन में व्हाट्सऐप अकाउंट के दो कॉपी हैं। इसके बाद आपको यह करना होगा...

Setting up Dual WhatsApp
दूसरा व्हाट्सऐप अकाउंट सेटअप करना बेहद ही आसान है, बिल्कुल ही पहले वाले की तरह। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उसका जवाब नीचे दिए निर्देशों में मिल जाएगा।

1. दूसरे व्हाट्सऐप को चलाएं।
2. अगले पेज पर Agree and Continue पर टैप करें।
3. इसके बाद आप चाहें तो व्हाट्सऐप को कॉन्टेक्ट और फाइल्स को एक्सेस करने की मंजूरी दे सकते हैं। इसके लिए Continue पर टैप करना होगा। आप चाहें तो Not now पर भी टैप कर सकते हैं।
4. अब आपको अपने फोन नंबर को वैरिफाई करना होगा। यह सबसे अहम काम है। सबसे पहले वो नंबर डालें जो दूसरे सिम कार्ड का है। अगर आप प्राइमरी नंबर डालेंगे तो व्हाट्सऐप का एक्सेस एक ऐप से दूसरे में शिफ्ट मात्र होगा।
5. नंबर लिखने के बाद Next पर टैप करें। फिर नंबर की पुष्टि करके OK पर टैप करें।
6. व्हाट्सऐप अब आपके नंबर की जांच करने के लिए वैरिफिकेशन कोड भेजेगा। अगर आपने ऐप को पर्मिशन दिए थे तो मैसेज को अपने आप पढ़ लिया जाएगा। अगर नहीं तो वैरिफिकेशन कोड को टाइप करें। अगर आपको एसएमएस नहीं मिला है तो आप स्क्रीन पर नज़र आ रहे कॉल बटन पर भी टैप कर सकते हैं।

हो गया। अब आपके फोन में व्हाट्सऐप के दो अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। आप दोनों ही नंबर से मैसेज भेज और रिसीव कर पाएंगे। हो सकता है कि आप प्रोफेशनल और निजी व्हाट्सऐप अकाउंट अलग रखना चाहते हों।

ऊपर दिए निर्देशों का पालन करके आप अपने फोन दो ट्विटर या फेसबुक ऐप भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


अगर आपके फोन में ऐप क्लोनिंग की सुविधा नहीं है?

आपका फोन ऐप क्लोनिंग को सपोर्ट नहीं करता है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। अब भी आप दो व्हाट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए भी डुअल सिम फोन होना ज़रूरी है। हमने ऑनलाइन कुछ बेहद ही लोकप्रिय तरीके देखें। लेकिन हमारे हिसाब से Parallel Space बेहद ही कारगर ऐप है।

जैसा कि नाम से साफ है, यह ऐप एक समानांतर "space" बनाता है जहां ऐप इंस्टॉल किए जा सकते हैं। यहीं पर ऐप की क्लोनिंग होती है। इस ऐप को ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल...

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Parallel Space को इंस्टॉल कर लें।
2. आप जैसे ही ऐप को खोलेंगे, यह आपको क्लोन ऐप पेज पर ले जाएगा।
3. इसके बाद उन सभी ऐप्स को चुन लें जिसे क्लोन करना चाहते हैं। इसके बाद Add to Parallel Space बटन को टैप करें।
4. इसके बाद आपको parallel space में ले जाया जाएगा जहां ऐप आपके फोन पर वर्चुअल इंस्टॉल पर चलता है।
5. अब व्हाट्सऐप को ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करके इंस्टॉल कर लें।

हो गया। अब आप दूसरे व्हाट्सऐप अकाउंट को Parallel Space ऐप के ज़रिए एक्सेस कर पाएंगे। ऐप तो मुफ्त है लेकिन यह विज्ञापन के साथ आता है। आप सब्सक्रिप्शन लेकर विज्ञापन से छुटकारा पा सकते हैं।

उम्मीद है कि आप ऊपर दी गई जानकारियां आपके फोन पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने में काम आएंगीं।


For Latest Tech News Follow Our Blog
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Unknown
admin
29 September 2017 at 13:12 ×

koi sawal sucha hain to jorur comment kijiye

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar